केरेडारी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा पुराना पंचायत भवन पेटो को परिवर्तित कर सामुदायिक भवन भदईखाप कर दिया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल द्वारा मतदान केंद्र संख्या 58 पुराना पंचायत भवन पेटो की जर्जर स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहमति पर परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा गया था।
अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 58 से संबंधित सभी 1134 मतदाताओं से मतदान के दिन पुराना पंचायत भवन पेटो के बदले परिवर्तित भवन सामुदायिक भवन भदईखाप मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने का अपील किये हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 350