केरेडारी। केरेडारी में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में भ्रूण परीक्षण होने गुप्त सूचना पर अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल ने छापामारी किया। छापामारी में अंचलाधिकारी ने संचालक से जरूरी कागजात की मांग किये। जिस पर संचालक प्रकाश कुमार के द्वारा कोई वैध कागजात नही दिखाया गया। जिस पर अंचल अधिकारी ने केरेडारी में अवैध अल्ट्रासाउंड क्लीनिक चलने की जानकारी सीएस हजारीबाग को दिए। सीएस के द्वारा जिला से एक टीम को केरेडारी भेजा गया। अंचलाधिकारी वा टीम ने संचालित क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड मशीन , लैपटॉप , प्रिंटर मशीन एवं अन्य जरूरी उपकरण की जांच की गई। जिसमे कई तरह मामला पाया गया। टीम ने
अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में उपयोग की जाने वाली अल्ट्रासाउंड मशीन, प्रिंटर, लैपटॉप एवं अन्य जरूरी उपकरण को विधिवत जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया। वही सहयोगी संचालक राकेश कुमार को जांच टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई।
जांच दल का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक दंडाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर अंचल अधिकारी राम रतन वर्णवाल, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. जूही चावला, मो शाहनवाज, नंदलाल प्रसाद समेत कई अन्य शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे