• केरेडारी के नौवखाप में भी दबंग बालू माफिया ने भी सीओ के साथ किया था दुर्व्यवहार
केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र में बालू का माफिया पुलिस प्रशासन पर भारी हैं। माफिया मनोबल इतना बढ़ गया हैं की केरेडारी सीओ के कब्जे से बालू लदा गाड़ी को छीन कर भागा ले गए। ये घटना शुक्रवार सुबह 10: 18 बजे थाना क्षेत्र के गर्रीकला का हैं। इस संबंध में सीओ राम रतन वर्णवाल ने थाने में लिखित आवेदन दे कर अवैध बालू परिवहन करने, जबरदस्ती ट्रैक्टर को लूट कर ले जाने वा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाया।
आवेदन में सीओ राम रतन वर्णवाल ने लिखा हैं की
21 जून के सुबह 10 बजे मध्य विधालय गर्रीकला के पीछे से हेंडराज नदी से बालू ले कर मुख्य सड़क पर पहुंच रहे नीला रंग के ट्रैक्टर को रोक कर वाहन से बालू का पेपर मांग किया गया। परंतु चालक के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया और वाहन छोडकर भाग निकला। ट्रैक्टर को जब्त कर सीओ के चालक के द्वारा वाहन को केरेडारी थाना लाया जा रहा था। इस दौरान 10.18 बजे उक्त ट्रैक्टर का मालिक मोटर साइकिल संख्या जेएच 02 बीसी 8801 से अपने दो तीन साथियों के साथ आया और बीच सड़क में ट्रैक्टर को रोक कर अपने मोटरसाइकिल से रास्ते को बाधित कर दिया। और मेरे और मेरे चालक से उलझते हुवे मारपीट करने पर उतारू हो गया। और सभी लोगो ने जब्त ट्रैक्टर से मेरे चालक को उतार कर ट्रैक्टर को जबरन लूट कर ले गए। जाने के दौरान वाहन में लदा बालू को रास्ते में ही गिरा दिया। पत्र में सीओ ने संबंधित ट्रैक्टर संचालक, मोटरसाइकिल का मालिक, के विरूद्ध लघु खनिज के अवैध खनन और परिवहन तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, जबरन ट्रैक्टर भगाकर ले जाने के आरोप लगाते हुवे थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का अपील किए हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा सीओ के द्वारा आवेदन मिला हैं। मामला दर्ज कर संबंधित लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। इन्होंने कहा की क्षेत्र में अवैध खनन वा माफियाओं के विरुद्ध छापामारी किया जायेगा।
बताते चले की इससे पूर्व केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल के साथ बालू माफियाओं ने दुर्व्यवहार किया था। और ट्रैक्टर को लूट कर ले गए थें। इस संबंध में सीओ के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे