जीएनएम के लापरवाही का पीड़ित परिवार ने विधायक से की शिकायत
केरेडारी। केरेडारी में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के शिकायत पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बुधवार को जांच करने केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। इस दौरान विधायक ने सीएचसी के कर्मियों का उपस्थिति पंजी का जांच की। जांच के दौरान डॉ. सौम्या वा डॉ. शिखा अनुपस्थित मिलें। साथ ही कई दिन से इन दोनों का हाजरी नहीं बना मिला। दोनों डॉक्टरों का छुट्टी का आवेदन भी कार्यालय में नहीं मिला। दोनों महिला डॉक्टरों की अनुपस्थित रहने का कोई शिकायत अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों के पास नहीं करने पर विधायक ने सीएचसी प्रभारी को जम कर फटकार लगाएं। विधायक के सामने सीएचसी प्रभारी ने कहा की डॉ. सौम्या बड़े घर की रहने वाली हैं। जिस कारण हमने शिकायत नहीं किया। साथ ही महीने में एक दो बार सीएचसी पहुंच कर दोनों डॉक्टरों के द्वारा हाजरी बनाने की बात कहे। जिस पर विधायक ने अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के द्वारा बिना काम किए गलत तरीके से हाजरी बना कर महीने भर का पेमेंट उठाने की शिकायत सीएस वा उच्च अधिकारियों से करने की बात कहें। विधायक ने कहा केरेडारी सीएचसी में प्रभारी वा कर्मियों के द्वारा काफी धांधली किया जा रहा है। सभी बिंदुओ पर जांच होंगी।
जीएनएम के लापरवाही का भुक्तभोगी ने किया शिकायत
बीते 2 जुन के सुबह लगभग 5 बजे प्रसव पीड़िता को छोड़ ड्यूटी से गायब होने वाली जीएनएम रोशनी सोरेन के खिलाफ पीड़ित परिवार ने विधायक से शिकायत की। पीड़िता के परिजन मुकेश साव ने रोते हुवे विधायक के समक्ष बताया की 2 जून के अहले सुबह प्रसव पीड़िता को केरेडारी सीएचसी लाएं। जहां उक्त जीएनएम के द्वारा तड़ती महिला को छोड़ कर सुबह 5 बजते ही घर चले जाने की बात कहा। इस दौरान दर्द से परेशान देख महिला को परिजन बड़कागांव प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां सिजेरियन से बच्चा हुआ। परंतु देर से डिलेवरी होने के कारण बच्चा का हालत गंभीर हो गया, बच्चें की हालत गंभीर होता देख परिजन हजारीबाग ले गए। जहां बच्चा को आईएसयू में रखा गया हैं। बच्चें की स्थिति गंभीर बना हुआ हैं। इधर जीएनएम ने विधायक के समक्ष 5 बजे सहयोगी कर्मी को प्रभार सौंप कर जाने की बात कही। विधायक ने जीएनएम को फटकार लगाते हुवे ससमय उपस्थित हो कर काम करने को कहा।
लापरवाह जीएनएम पर सीएचसी प्रभारी ने नहीं किया कार्रवाई
प्रसव पीड़िता को तड़पता छोड़ ड्यूटी पूर्ण होने से पूर्व घर जाने के मामलें में केरेडारी सीएचसी प्रबंधन के द्वारा जीएनएम रोशनी सोरेन पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया। 3 दिनों में सीएचसी प्रभारी के द्वारा संबंधित कर्मी के ऊपर कार्रवाई नहीं होना सवालों के घेरे में हैं। साथ ही केरेडारी के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने हजारीबाग डीसी से लापरवाह प्रबंधक को हटाने का मांग किये हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे