केरेडारी। केरेडारी प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय 20 सुत्री क्रियान्वयन समिति का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता 20 सुत्री अध्यक्ष अर्जुन राम ने की। बैठक में बैंक, मनरेगा योजना, बिजली, पीएचडी से नल जल योजना, आंगनबाड़ी समेत अन्य विभागों के संचालित योजनाओं का समीक्षा हुवा। बैठक में बैंको को केसीसी करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली आपूर्ति हेतु कनेक्सन करने, ग्रामीणों के कनेक्सन के लिए कैंप लगाने, जमीन का मोटेसन करने पर जोर दिया गया। वही बीडीओ अमित कुमार ने गर्रीकला बैंक ऑफ इंडिया में केसीसी लोन में 35 आवेदन में मात्र 3 लोगो को ही केसीसी करने पर बीडीओ ने बैंक कर्मी को फटकार लगाते हुवे लाभुकों को जल्द केसीसी करने का निर्देश दिए।
बैठक में सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या पर चर्चा किया गया। जिसमे करोड़ों के लागत से बना जल मिनार, हर घर नल जल योजना का उपयोग जेई के लापरवाही से नहीं होने पर जोर दिए। बीडीओ ने पेयजल विभाग के कर्मियों के अनुपस्थित होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं।
बैठक में केरेडारी बीडीओ अमित कुमार बिस सुत्री उपाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीपीओ सुमन कुमार, ऐई मुकेश यादव, अशोक कुमार, बिस सूत्री सदस्य अनिता देवी, रविंद्र पाण्डे, चन्द्रिका रजक, वकील राणा, सुभाष कुमार, अनीश कुमार गुप्ता, राजू राणा, समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे