केरेडारी । केरेडारी प्रखंड में नये बीडीओ अमित कुमार ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला। निवर्तमान बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने विधिवत रूप से अमित कुमार को मुख्यालय का कार्यभार सौपा। इस दौरान केरेडारी मुख्यालय के कर्मियों वा जनप्रतिनिधियों ने नए बीडीओ को बुके देकर स्वागत किए।
प्रभार लेते हुए बीडीओ अमित कुमार ने कहा की केरेडारी का विकास नहीं रुकेगा। सबों के सहयोग से विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा।
मौके पर बीपीओ सुमन कुमार, एजीएम रवि राजा, समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 173