केरेडारी। केरेडारी प्रखंड में संत शिरोमणि रैदास जयंती धुम धाम से शनिवार को मनाया गया। प्रखंड के केरेडारी, चट्टीपेटो, बेला पेटो, पचड़ा, बेलतू, कराली में पंडाल बना कर संत रैदास की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओ ने माल्यार्पण किए। इससे पूर्व कराली, केरेडारी, बेला पेटो के रैदास कमिटी के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। केरेडारी श्रद्धालुओ ने केरेडारी डैम से कलश में जल लेकर गांव भ्रमण करते हुवे पुजा पंडाल पहुंचें, जहां संत रैदास का विधिवत रूप से गाजे बाजे के साथ पुष्प अर्पित कियें।
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बड़कागांव विस बालेश्वर कुमार, आजसू जिला उपाध्यक्ष भोला महतो, मुखिया पार्वती देवी, हित नारायण साव, पंचायत अध्यक्ष चिंतामण साव, अर्जुन साव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 509