केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी प्रखंड में शिवरात्रि काफी धूम धाम से बुधवार को मनाया गया। शिवरात्रि पर शिवालयो में पूजा-अर्चना करने के लिये श्रद्धालुओ का भीड़ दिन भर लगा रहा। श्रद्धालुओ ने भगवान शिव, मां पार्वती, बजरंगबली का विधिवत रूप से पुजा अर्चना कियें। साथ ही शिवलिंग पर फुल बेलपत्र चढ़ाये व जलाभिषेक कर मनोवांछित वर मांगें. केरेडारी शिव मंदीर, कंडाबेर माता स्थान, छत्तीसो माता स्थान में पुजा के लिये श्रद्धालुओ का जन सैलाब उमड पडा़। केरेडारी थाना के समीप शिव मंदिर वा खपिया शिव मंदिर में विधिवत रूप से भगवान शिव शंकर मां पार्वती का पुजा अर्चना कर महा आरती किया गया।
शिव रात्रि के अवसर पर पेटो में शिव बारात का आयोजन किया गया। शिव बारात में बड़कागांव के विधायक रौशन लाल चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुवे। यहां श्रद्धालुओं के द्वारा शिव बारात निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण कराया गया।
केरेडारी थाना परिसर में थाना प्रभारी विवेक कुमार के नेतृत्व में भंडारा का आयोजन किया गया। पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओ ने थाना परिसर में आयोजित खीर पूड़ी का आनंद लिये। मौके पर पुलिस कर्मी टिंकू सिंह, मुकेश कुमार, चमेली राम, दिनेश महतो, सुमीत कुमार समेत कई पुलिस जवान शामिल थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे