Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी में धुम धाम से मनाया गया मुहर्रम, फरेरा के साथ मुस्लिम भाइयों ने निकाला जुलूस

केरेडारी। मुस्लिम भाईयो का पवित्र त्योहार मुहर्रम केरेडारी प्रखंड में शांति पूर्वक बुधवार को संपन्न हुवा। बुधवार सुबह मुस्लिम भाईयो ने रंग बिरंगे नये नये कपडे पहन कर फरेरा वा तजिया के साथ जुलुस निकाले और पूरे गांव का भ्रमण कियें। इस दौरान जुलुस में शामिल लोगो ने लाठी गडा़सा, तलवार भांज कर हैरत अंगेज करतब दिखायें. केरेडारी के मुस्लिम समाज के लोग फरेरा के जुलूस के साथ करमाही स्थित करबला पहुंचे जहां भव्य मेला का आयोजन किया गया। बच्चों ने मेला का आनंद उठायें. तत्पश्चात मुस्लिम भाईयों ने करबला में फतिया पढ़ने के बाद ईद गाहो में नमाज अदा कियें। साथ ही एक दुसरे को गले मिल कर मुर्हरम का मुबारक वाद कियें।

मुहर्रम को सफल बनाने में जिप सदस्य अनिता सिंह, उप प्रमुख अमेरिका महतो, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, प्रितम सिंह, बैजनाथ महतो, मों.बब्लु रिजवी, मों.इनामुल अंसाारी, अताउल्लाह, कुदुश मियां, हदीस मियां, समेत अंजुमन कमिटी का अहम भुमिका रहा।

सुरक्षा व्यव्स्था मुस्तैद – ईद को शांति पुर्वक मनाने को लेकर केरेडारी प्रखंड के सभी ईद गाहो में सुरक्षा व्यव्स्था मुस्तैद रहा। केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व सुरक्षा कर्मी गश्ती करते नजर आयें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!