Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को धारदार हथियार से गला रेत कर किया हत्या

नशे में धुत छोटे भाई ने जमीन विवाद में किया भाई रविन्द्र तिवारी की हत्या

केरेडारी। केरेडारी में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली का हैं, यहां बीजेपी के पुर्व सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ तिवारी के छोटे बेटे बिरेंद्र तिवारी 35 वर्ष ने अपने बड़े भाई रविंद्र तिवारी उम्र 45 वर्ष को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना के उपरांत केरेडारी पुलिस आरोपी को थाना ले गई। घटना बुधवार देर रात्रि की हैं।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बिरेंद्र तिवारी जमीन बेचना चाहता था। जिसका विरोध परीजन कर रहे थें। जिस कारण पिछले कई दिनों से पिता पुत्र वा भाईयो के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार देर रात्रि युवक नशे की हालत में घर पहुंचा। और परिवार वालों को गली गलौज करने लगें। तू तू मैं मैं होते होते विवाद मारपीट में बदल गया। इसी दौरान बिरेंद्र ने घर में रखा चाकू से बड़े भाई रविंद्र को पकड़ कर गला रेत दिया। रविंद्र के गले से खून की धार बहने लगा, परिजन आनन फानन में इलाज के हजारीबाग ले गए जहां रविंद्र तिवारी की मौत हो गई। रविंद्र के मौत से परिजन समेत गांव में शोक का लहर हैं। घटना में प्रयुक्त चाकू को केरेडारी पुलिस ने जब्त किया हैं।

मृतक केरेडारी बिजली सब स्टेशन में लाइन मैन का करता था काम

मृतक रविंद्र तिवारी केरेडारी बिजली सब स्टेशन में लाइन मैन का काम करता था। जो घर का अकेला कमाऊ सदस्य थें। मृतक अपने पीछे पत्नि दो बच्चें समेत भरापुरा परिवार छोड़ गया हैं।  इनके मौत से परिजनों के भरण पोषण की समस्या खड़ा हो गया हैं। 

आरोपी को पुछताछ के लिए लाया गया हैं थाना, आवेदन मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा

हत्या के मामले में केरेडारी थाना प्रभारी नयाल गोडवीन केरकेट्टा ने कहा कि हत्या के मामले में कोई आवेदन नहीं मिला हैं। आवेदन मिलने पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। युवक को पुछताछ के लिए थाना लाया गया हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!