Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी में चचेरे देवर ने पड़ोसन को मारा चाकू घायल, डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये किया रेफर 

केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव में आपसी रंजिश में चचेरे देवर ने महिला को चाकू मारकर घायल दिया। चाकू के वार से महिला मधु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से केरेडारी सीएचसी इलाज के लिए लाया गया। घायल मधु को बेहतर इलाज के हजारीबाग रेफर कर दिया गया। इधर घटना को अंजाम दे कर आरोपी हेमंत कुमार घर छोड़ कर फरार हो गया। घटना रविवार दोपहर 4 बजे की हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल मधु कुमार पति बिक्रम घर के बाहर बैठी हुई थी। इसी दौरान आरोपी युवक महिला पर चाकू से वार करने लगा। युवक ने महिला पर चाकू से कई वार किये। जिसे देख ग्रामीणों घटना स्थल पहुंच कर आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। और घटना की जानकारी केरेडारी पुलिस को दी। पुलिस को पहुंचते ही आरोपी युवक घर छोड़ कर फरार हो गया। घटना को लेकर केरेडारी पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!