केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी के पगार ओपी क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का ढुलाई कर रहे बालू लोड चार ट्रैक्टर को ओपी प्रभारी ने जब्त किया। जब्त सभी ट्रैक्टर को पगार ओपी परिसर में सुरक्षित रखा गया है। ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर के द्वारा जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जा रहा हैं।
बताते चलें कि इन दिनों ओपी क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं। ओपी क्षेत्र के पांडू, चट्टी बारियातू क्षेत्र में कई कन्ट्रक्शन कम्पनियां काम कर रही हैं। उन्हीं कंपनियों में पचड़ा, सिझुआ, नौवाखाप नदी समेत मनातू के मसूरिया नदी से बालू कारोबारी बालू का आपूर्ति करते हैं। यहां लगभग 80 से 100 ट्रैक्टर अवैध बालू की ढुलाई में लगे रहते हैं। और स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं। कारोबारी अवैध बालू के ढुलाई के लिए परियोजना क्षेत्र में बने ट्रांसपोर्टिंग सड़क का उपयोग करते हैं। जिससे सुगमता पूर्वक अवैध बालू का कारोबार चलता हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे