केरेडारी में अनियंत्रित हो कर 20 फिट नीचे नदी में गिरा ट्रक चालक की हुई मौत वाहन हुआ क्षति ग्रस्त

केरेडारी(हजारीबाग)। हजारीबाग-टण्डवा मुख्य पथ के सीकरी ओपी क्षेत्र के पतरा नदी में बना पुल में अनियंत्रित ट्रक पुल के नीचे नदी में गिर गया। दुर्घटना में ट्रक संख्या जेएच 02 ए एम 2329 की परखच्चे उड़ गया। और वाहन चालक की मौत घटना स्थल में ही हो गया। मृतक अशोक यादव उम्र 49 वर्ष पदमा थाना क्षेत्र के दोनय कला गांव का रहने वाला हैं। ट्रक पदमा थाना क्षेत्र के दोनय खुर्द गांव निवासी ट्रक मालिक रणजीत दास पिता रामेश्वर राम का हैं। घटना सोमवार मध्य रात्रि का बताया जाता हैं।

वहीं घटना की सूचना सीकरी ओपी प्रभारी को मंगलवार सुबह मिली। सूचना के उपरांत ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे व ट्रक में फंसे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक मालिक रणजीत दास बताया कि चालक हजारीबाग से कोयला लोड करने के लिए आम्रपाली कोल माइंस जा रहा था। उसी क्रम में पतरा पुल में यह दुर्घटना हुई। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!