केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के पतरा के समीप एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कार दुर्घटना में सवार आर्केस्ट्रा के 4 कलाकार बुरी तरह से घायल हो गए। कार का ड्राइवर बाल बाल बचा। वही घायल कलाकारों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए केरेडारी सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।
घटना सुबह 6:00 बजे की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओमनी कार जेएच 02 बीएल 1119 में सवार 10 कलाकार टंडवा से कार्यक्रम करके वापस लौट रहे थें। हजारीबाग जाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दुर्घटना ग्रस्त कार को केरेडारी पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 164