Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी मुख्य चौक में दुर्गापूजा महा समिति का गठन, अध्यक्ष बने उपप्रमुख अमेरिका महतो


केरेडारी। केरेडारी चौक स्थित दुर्गामण्डप प्रांगण में गुरुवार को दुर्गापूजा महासमिति पुनर्गठन को लेकर श्रद्धालुओं का बैठक का अयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामसेवक सिंह ने की। बैठक में सर्वसहमति से अमेरिका महतो को अध्यक्ष व अरुण कुमार यादव को महासचिव मनोनीत किया गया। वहीं प्रभु साव, उदय कुशवाहा को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह, सतीश कुमार को सचिव, सीताराम कुशवाहा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संरक्षक के रूप में बालेश्वर कुमार,प्रीतम सिंह,रामकृष्ण राणा, मनोज कुमार वर्मा, बैद्यनाथ महतो, सुरेश साव, तापेश्वर साहू, रामसवेक सिंह को बनाया गया हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले वर्षों की भांति हिं आपसी सदभाव बनाकर धूमधाम के साथ पूजा किया जायेगा। आकर्षक सज्जा होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

बैठक में बालेश्वर कुमार, बैद्यनाथ महतो, रामकृष्ण राणा, तापेश्वर साहू, सरयू महतो, सुनील पांडेय, मिथिलेश पांडेय, संजय कुशवाहा, दिलीप विश्वकर्मा, मनु सिंह, डब्लू कुशवाहा, टुनटुन साव, मदन पांडेय, द्वारिका महतो, उमेश्वर महतो,मुकेश वर्मा आदि मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!