Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी मुख्य चौक में खुला भाजपा का चुनावी कार्यालय

हमारा लक्ष्य अटल है, और वोट कमल है: बालेश्वर कुमार


केरेडारी। लोक सभा चुनाव को लेकर केरेडारी मुख्य चौक में बीजेपी के हज़ारीबाग प्रत्याशी मनीष जयसवाल का चुनावी कार्यालय खोला गया। जिसका उद्घाटन बुधवार को मुख्यातिथि बड़कागांव विधानसभा के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर वा फीता काटकर किया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार ने मतदाताओं को संबोधित करते हुवे कहा कि विरोधी संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित हैं। मतदाता इस पर ध्यान नही दे। हमारा लक्ष्य अटल है, और वोट कमल है। इन्होंने भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत करने का अपील मतदाताओं से किये।

विपक्ष हमेशा ईवीएम में गड़बड़ी की बात करते रहते हैं, परंतु से सम्भव नही हैं

बद्रीनारायण सिंह ने कहा कि बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व, केंद्र का नेतृत्व दिन रात मेहनत कर रहा हैं। विपक्ष हमेशा ईवीएम में गड़बड़ी की बात करते रहते हैं। परंतु से सम्भव नही हैं, ये सिर्फ विरोधियों की चाल है।

भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को विश्व भर में दिलाया सम्मान

मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव ने कहा कि हमे समझना होगा जिस कॉंग्रेस ने हमारे सबसे बड़े कुर्मी नेता का अपमान किया। उसी समाज को कांग्रेस को वोट देना कहां तक उचित है। बीजेपी ने हमारे सबसे बड़े नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देते हुए उनकी विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति बनाकर सम्मान देने का काम किया है।

मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव मंडल,साँसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष बैधनाथ महतो, आजसू केन्द्रीय सदस्य पंकज साहा, कंचन यादव, उपेन्द्र सिंह, बैजनाथ तिवारी, नरेश महंतो, जयराम साव, अशेश्वर यादव, नरेश मिश्रा, प्रितम साव, अमित गुप्ता, सुनील कुमार वर्मा, संतोष राम, समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!