केरेडारी मचान वा घर में लगा आग, लाखों रुपए का हुवा नुकसान

केरेडारी। थाना क्षेत्र के केरेडारी पंचायत स्थित लोहार टोला निवासी बलदेव साव के घर में अगलगी के घटना से मचान का पुआल वा घर जल कर राख हो गया। घटना बुधवार शाम 4 बजे की है। आग लगने से घर में रखा सरसों, दाल, चावल, कपड़े वा दैनिक उपयोग की वस्तु पुरी तरह से बर्बाद हो गया। घटना से भुक्तभोगी को लाखो रुपए का नुकसान हुवा हैं।


घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की बुधवार को बलदेव साव का परिवार घर पर थे। इसी दौरान घर के बगल के मचान से धुवां निकलने लगा। धुवां देख कर अगल बगल के ग्रामीण आग बुझाने में जुटे परंतु आग की लपेटे इतना तेज था की लोग आग पर काबू नही पा सके। मचान का आग बलदेव साव के छत में रखा सरसों में जा लगा। सरसों में आग पकड़ते ही आग पूरी तरह से घर को लपेटे में ले लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना केरेडारी पुलिस को दी। केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार के पहल पर एनटीपीसी  कार्यालय से दमकल को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने घर में लगे आग पर काबू पाया। आगजनी के पीड़ित बलदेव साव ने अंचलाधिकारी से मुआवजा का मांग किए हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!