केरेडारी बीडीओ ने बेंगवरी पंचायत के मनरेगा योजना का किए जांच

केरेडारी। केरेडारी बीडीओ अमित कुमार बुधवार को बेंगवरी पंचायत के मनरेगा योजना के तहत संचालित विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कूप निर्माण, डोभा निर्माण कार्य का जांच किए। जांच के दौरान बीडीओ कूप वा डोभा निर्माण का कार्य संतोष जनक पाया।

जांच के दौरान श्याम कुमार एवं बसंती देवी के ज़मीन पर कूप निर्माण में साइन बोर्ड नहीं पाया। जिस पर बीडीओ ने रोज़गार सेवक मनोज कुमार ठाकुर को फटकार लगाते हुवे बोर्ड लगाने का शाख़्त निर्देश दिए। मौके पर बीपीओ सुमन कुमार, जेई अशोक कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!