केरेडारी बालू लदा ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को कुचला, मौत परिजनों ने केरेडारी टंडवा मुख्यमार्ग को किया जाम पुलिस ने हटाया



केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी थाना क्षेत्र के पुरनी पेटो में अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक चट्टी पेटो निवासी राजेन्द्र साव उर्फ टेना साव के छोटे पुत्र आयुष कुमार उम्र करीब 16 वर्ष का मौत घटना स्थल में ही हो गया। घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे का हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों समेत गांव में मातम पसर गया हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मृतक अपने स्कूटी से अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए पुरनी पेटो गया था। वापस लौटने के दौरान सायल नदी से अवैध बालू ले कर आ रही ट्रैक्टर ने पुरनी पेटो के मोड़ के समीप स्कूटी सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गया। ट्रैक्टर युवक को रौंदते हुवे भागने की कोशिश की परंतु सफल नहीं हुआ। ग्रामीणों को देख चालक ट्रैक्टर को खड़ा कर भाग निकला। परिजनों वा ग्रामीणों ने केरेडारी अंचलाधिकारी पर काफी रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर ट्रैक्टर मालिकों से पैसा लेकर नदियों से अवैध बालू दुलवाने का आरोप लगाया हैं।

आक्रोशित परिजनों ने किया केरेडारी टंडवा मुख्यमार्ग को जाम

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट से मृत युवक के आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ लबनिया मोड़ के समीप केरेडारी टंडवा मुख्यमार्ग को सुबह 9.30 बजे से जाम कर दिया। इस दौरान एनटीपीसी सीबी वा केडी कोल परियोजना से चलने वाले हाइवा वाहनों का लंबी कतार लग गई। सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी वाहन खड़े रहे। यात्रियों को पैदल चल छोटे वाहनों से यात्रा करना पड़ा। जाम स्थल पर केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां काफी कड़ी मशक्कत के बाद देर संध्या लगभग 7 बजे जाम को हटा लिया गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!