केरेडारी। केरेडारी मुख्य चौक दुर्गा मंडप के समीप स्थित फल दुकान में ताला तोड़ कर अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखा 80 हजार नगद, वा फल की चोरी कर ले उड़े। इसके अलावे चोरों ने दुर्गा मंडप के दान पेटी में रखा पैसा भी चोरी कर लिये। चोरी की वारदात सामने एसबी मार्ट में लगा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। घटना 18 मई की रात्रि 12.29 बजे की हैं।
इस संबंध में दुकान दर मुकेश कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की हैं। घटना के संबंध में दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया की एक सप्ताह का पैसा महाजन को देने के लिए रखे थे। रविवार सुबह पैसा देना था, सुबह जब दुकान पहुंचे तो दुकान का दरवाज टूटा हुआ मिला। और गल्ले से पैसा गायब था। सामने के दुकान में लगे सीसीटीवी में दो युवक दुकान में चोरी करते हुए दिखे। दुकान केरेडारी थाना से मजह 100 मीटर की दूरी पर स्थित हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे