केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी में निक्षय रोग मुक्त अभियान के तहत सीएचसी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रौशन लाल चौधरी, प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो शामिल हुवे। कार्यक्रम शिविर का शुभारंभ विधायक रौशन लाल चौधरी के द्वारा फीता काट कर किया गया। सीएचसी कर्मियों ने नवनिर्वाचित विधायक रौशन लाल चौधरी को पुष्प गुच्छ वा अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। विधायक श्री चौधरी ने शिविर में शामिल सीएचसी कर्मियों वा ग्रामीणों को निक्षय (टीबी) रोग मुक्त अभियान के तहत केरेडारी प्रखंड को रोग मुक्त करने का शपथ दिलाएं। विधायक ने कहा टीबी रोग एक दूसरे को भी संक्रमण से फैल सकता हैं। जिसे लोगों को एक दूसरे के सहयोग से काबू पाना हैं। इसके लिए केरेडारी में कार्यरत कर्मियों को समय के साथ ड्यूटी पूर्ण करने का निर्देश दिये।
केरेडारी सीएचसी प्रभारी नफीस अंजुम ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार केरेडारी में 100 दिनों तक टीबी रोग जांच अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीम बनाया गया हैं जो हर परिवार के घर जा जा कर लोगो का सैंपल लिया जायेगा। सैंपल लेकर ट्रूनेट मशीन के सहयोग से पीड़ित व्यक्ति को सभी सरकारी सुविधा के तहत इलाज वा पोषाहार दिया जायेगा। जांच के दौरान किसी बीमारी से गंभीर लोगो को पहला प्राथमिकता के तहत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जायेगा।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, नरेश महतो, अशेश्वर यादव, चंद्रजीत वर्मा, लीलाधन साव, अमित गुप्ता, तापेश्वर साव, बद्रीनारायण सिंह, रामू यादव, राजीव कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे