केरेडारी पुलिस ने विद्यालय में चोरी की घटना का 4 महीने बाद किया उद्भेदन, चोरी का कंप्यूटर बरामद



केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय केरेडारी में विद्यालय का ताला तोड़ कर कंप्यूटर की चोरी की घटना का पुलिस ने 4 महीना बाद उद्भेदन किया। पुलिस ने उद्भेदन करते केरेडारी गांव से 10 पीस मोनीटर, 08 पीस मोनीटर स्टैंड तथा 04 पीस सीपीयू बरामद की हैं। बरामद समान को केरेडारी पुलिस ने केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा हैं। साथ ही चोरी की घटना को अंजाम दिए 3 नाबालिक बच्चों को पुलिस ने बाल सुधार गृह में भेज दिया हैं।

थाना प्रभारी नयाल गोडविन केरकेट्टा ने कहा कि चोरों ने 27 मई को विद्यालय से ताला तोड़ कर कंप्यूटर सेट की चोरी के घटना को अंजाम दिए थें। विद्यालय प्रबंधन के आवेदन पर केरेडारी थाना कांड सं.171/23 धारा 457/380 भादवि के अन्तर्गत अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देशानुसार कांड के अनुसंधान एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु टीम का गठन कर मामले का छानबीन शुरू किया गया। अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर एवं तकनिकी शाखा से प्राप्त तथ्यों के आधार पर सम्भावित जगहो पर छापामारी किया गया। जांच के दौरान तीन बच्चों को पुछताछ के लिए थाना लाया गया। पुछताछ में बच्चों के निशानदेही पर केरेडारी गांव से कन्या मध्य विद्यालय केरेडारी से चोरी गए 10 पीस मोनीटर, 08 पीस मोनीटर स्टैंड तथा 04 पीस सीपीऊ बरामद किया गया। साथ ही बच्चों न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। न्यायालय के निर्देशानुसर आगे की कार्रवाई किया जायेगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!