केरेडारी। टंडवा थाना क्षेत्र के तेलिया डीह निवासी टेका साव उर्फ ठेकाधर साव को केरेडारी पुलिस ने गिरफ्तार हजारीबाग जेल भेज दिया। इस पर केरेडारी थाना कांड संख्या 120/24 धारा 21 (बी ), 22 , 29 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत नाम जद आरोपी था। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसे केरेडारी पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 156