Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी पुलिस ने ट्रैक्टर लूट कांड मामले का किया उद्भेदन, ट्रैक्टर समेत दो अपराधी गिरफ्तार

केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के पतरा पेट्रोल पंप के समीप से अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर ट्रैक्टर लूट कांड मामले का केरेडारी पुलिस ने उद्भेदन किया। केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने टीम गठन कर टंडवा से वाहन को बरामद किए। टंडवा के गाड़ी लौंग से ट्रॉली वा इंजन को टंडवा के धमनाटांड से बरामद किया गया हैं। साथ ही टैक्टर लूट कांड में शामिल दिनेश राम उम्र 30 वर्ष पिता स्व. घुटारी राम गणेशपुर बालूमाथ जिला लातेहार वा विशुनदेव उराँव उम्र-30 वर्ष पिता शेरू उराँव गणेशपुर टोला एकचटिया थाना बालुमाथ लातेहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों को केरेडारी पुलिस ने पूछताछ कर हजारीबाग जेल भेज दिया।

इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की अपराधियो ने 14 जनवरी को वाहन लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें अपराधियों ने वाहन चालक गर्रीकला निवासी मेघन महतो के कनपट्टी में पिस्टल सटा कर 30 हजार का मोबाइल वा ट्रैक्टर लूट लिए थे। इस मामले में केरेडारी थाना कांड संख्या 07/24 धारा 392 भादवी दर्ज किया गया था। पुलिस टीम बना कर अनुसंधान शुरू की। इसी क्रम में उक्त ट्रैक्टर वा ट्रॉली को टंडवा के दो अलग अलग जगह से बरामद किया गया। अनुसंधान टीम में थाना प्रभारी के साथ पुअनि अनुप कुमार, विकास, हेमराज कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थें। 

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!