केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के पांडेयपुरा कलां हरिजन मोहल्ला में आजसू कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखेश्वर राम वा संचालन प्रमोद दास ने की। कार्यक्रम में राजकुमार राम के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आजसू पार्टी का दामन थामा। आजसू केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने सभी नए कार्यकर्ताओं को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किये।
मौके पर रोशनलाल चौधरी जी ने कहा की बड़कागांव को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित बनाना है । जिसके लिए सभी लोगों को साथ मिलकर चलना होगा। शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं पर भी बड़कागांव निचले पायदान पर है । आजसू के जितने के पश्चात बड़कागांव को संपूर्ण विकसित बनाएंगे। आजसू विकास की राजनीति करती है । स्थानीय विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है करोड़ों रुपए के बैंक अकाउंट सीज हो रहें हैं । विस्थापितों के साथ धोखा हुआ है । युवाओं के साथ धोखा हुआ है । आजसू पार्टी महिलाओं के स्वावलंबन एवम सुरक्षा के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, उच्चतम शिक्षा के लिए, स्थानीय ओधौगिक कल कारखानों में विस्थापितों स्थानीय युवाओं रोजगार दिलाने के लिए आजसू पार्टी कृतसंकल्पित है। आजसू बड़कागांव विधानसभा को विकसित एवम जनता को परीपूर्ण बनाएगी।
नए कार्यकर्ताओं ने थामा पार्टी का दामन
राजकुमार राम के नेतृत्व में सुरेंद्र राम, गणेश कुमार रवि, किशोर कुमार, रंजीत रवि, इंद्रजीत भारती, सचिन रवि, सनू रवि, विकास रवि, लोकेश दास, राजेश दास, प्रमोद कुमार रवि, दशरथ दास, बहादुर रवि, जुगेश्वर राम, धनेश्वर राम, विवेक कुमार भारती, विशाल रवि, रंजीत राम, रामचंद्र राम, पप्पू दास, दिलीप रवि, विक्रम कुमार, सागर कुमार, दिनेश्वर राम, गोवर्धन राम, बैजनाथ राम, सीताराम, पंकज कुमार, विनय कुमार, बीरबल कुमार रवि, विश्वजीत भारती, बेबी देवी, सावित्री देवी, कलावती देवी, ममता देवी, सावित्री देवी, रेखा देवी, मालती देवी, गीता देवी, यशोदा देवी, मो झानवा समेत कई लोगो ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे