केरेडारी कोल परियोजना क्षेत्र में बीजीआर के द्वारा सिलाई मशीन व सामुदायिक बोरवेल का किया गया उद्घाटन

केरेडारी(हजारीबाग)। एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खनन परियोजना में खनन का कार्य कर रही एमडीओ कंपनी बीजीआर इंफ्रालिमिटेड व रोटरी ज्युब्लि हिल के द्वारा संयुक्त रूप से परियोजना से विस्थापित व प्रभावित क्षेत्र पांडू, तेलिया बेंगवरी के बागी टोला में 50 महिलाओं के बिच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में निर्मित 6 सामुदायिक बोरवेल का भी उद्घाटन किया गया। कम्पनी के द्वारा सिलाई मशीन वितरण कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ भी किया गया। प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से महिलाओं को 3 महीने का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा।

मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बीजीआर कम्पनी के जीएम श्री निवास रॉव ने कहा की कम्पनी के द्वारा समय समय पर सीएसआर मद से स्कूली बच्चों के बिच स्कूल बैग, नोट बुक व ग्रामीणों के बिच मच्छरदानी का वितरण किया गया है। और अब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का सुभारम्भ किया जा रहा है ताकि यहाँ की महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बना सकें व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। कम्पनी अगले तिस वर्षों तक यहाँ खनन का कार्य करेगी इस दौरान समय समय पर सीएसआर मद से सामुदायिक विकास के कार्य किये जाते रहेंगे। वहीँ रोटरी जुबली हिल के हेड डा रामप्रसाद ने कहा की क्लब के द्वारा अनेकों कार्य किये जा रहे हैं जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। सिलाई मशीन मिलने से महिलाओं में हर्ष का माहौल देखा गया।

मौके पर डारेक्ट गवर्नर रोटरी क्लब हैदराबाद डा रामप्रसाद, प्रेसिडेंट बालाकोट्टि रेड्डी, बीजीआर के जीएम श्रीनिवास रॉव, भानु, एचआर रामशास्त्री, डीजीएम हेड विजय तिवारी, पवन अग्रवाल, पियूष, अशीम दास, चिरंजीवी, संदीप मिश्रा, मो फैयाज और मलिका अर्जुन सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!