केरेडारी कोयला खनन परियोजना कार्यालय में एनटीपीसी का 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया



केरेडारी (हजारीबाग)। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना कार्यालय सीकरी में एनटीपीसी का 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख श्री शिव प्रसाद द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहरा वा केक काट कर किया गया।

इस दौरान परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने कर्मचारियों के साथ एनटीपीसी लिमिटेड़ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह का लाइव वेबकास्ट को सुना। साथ ही कर्मचारियों और सहयोगियों को एकजुट किया। इस अवसर ने एनटीपीसी की पांच दशकों की यात्रा और राष्ट्र के ऊर्जा क्षेत्र में योगदान को रेखांकित किया।
इसके अलावा एनटीपीसी स्थापना दिवस के अंतर्गत एनटीपीसी केरेडारी ने बसरिया में बीजीआर वर्कशॅाप में आयोजित भोज में शामिल हुवे। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना में कार्यरत 2500 संविदा कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एनटीपीसी के 50 साल के गौरवशाली सफर को मनाते हुए कर्मियों के बीच उल्लास का माहौल देखा गया।
मौके पर प्रमुख शिव प्रसाद ने केरेडारी परियोजना के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और आगे की चुनौतियों को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा हमारी अब तक की यात्रा समर्पण दृढ़ता और टीमवर्क की रही है। भविष्य की ओर देखते हुए परियोजना विकास में हमें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर नए मील के पत्थर हासिल करते रहेंगे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!