केरेडारी प्रखंड में 88 मतदान केंद्र वा टंडवा के 20 कुल 108 मतदान केंद्र में मतदाता करेंगे मतदान
केरेडारी। आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड में दो मतदान केंद्रों को मर्ज किया गया हैं। प्रखंड के 90 मतदान केंद्रों में से हेवई पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 29 और 30 को मर्ज किया गया। वहीं बेलतू स्थित मतदान केंद्र संख्या 35 और 38 को समेकित कर मतदान केंद्र संख्या 35 किया गया है। केरेडारी प्रखंड में अब 88 मतदान केंद्र वा टंडवा के 20 कुल 108 मतदान केंद्र में मतदाता मतदान करेंगे।
इस संबंध में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी केरेडारी रामरतन वर्णवाल ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची ड्राफ्ट का अवलोकन संबंधित बीएलओ के द्वारा किया जायेगा। शिविर के माध्यम से मतदाता अपने मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र आदि से संबंधित जानकारी लेंगे। सीओ ने विशेष शिविर में मतदाताओं को शामिल होने का अपील किए हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









