केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड स्थित सलगा वा पेटो पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सलगा पंचायत में प्रमुख सुनिता देवी, बीडीओ अमित कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया पार्वती देवी, पंसस मीना देवी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही पेटो पंचायत में जिप सदस्य अनिता सिंह, सीओ राम रतन वर्णवाल, मुखिया कौशल्या देवी, पंसस अरविंद साव, समाज सेवी गुरुदयाल साव के द्वारा दीप जला कर कार्यक्रम को शुरू किए। शिविर में बीडीओ अमित कुमार ने दोनो पंचायतों में लगे शिविर में शामिल हो कर ग्रामीणों के सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को बताया। साथ ही जनउपयोगी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किए।
पेटो पंचायत में आयोजित शिविर में 23 वृद्धा पेंशन, 1 विधवा पेंशन, 3 राशन कार्ड, 8 जाति प्रमाण पत्र, 9 आवासीय प्रमाण पत्र, 11 आय, 16 जमीन का राशिद, 6 बिजली कनेक्शन, 78 सावित्री बाई फुले, 442 अबूआ आवास, 221 बच्चों के साइकिल का राशि, 13 आवेदन गुरू जी क्रेडिट कार्ड, आवेदन प्राप्त हुवा। वही सलगा पंचायत में 37 वृद्धा पेंशन, 5 विधवा पेंशन, 1 विकलांग पेंशन, 5 केसीसी, 3 जाति प्रमाण पत्र, 69 सावित्री बाई फुले आशीर्वाद योजना, 335 अबुआ आवास, 20 गुरु जी क्रेडिट कार्ड का आवेदन प्राप्त हुवा। इसके अलावे जेएसएलपीएस महिला समूहों के बीच आरएफ, सीसीएल लोन का वितरण किया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, आशेश्वर यादव, चंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता, अमित गुप्ता, चंद्रिका रजक, सलामत अंसारी, रोजगार सेवक नंद किशोर कुमार, अनीश रवि, संजर हुसैन, हारून रशीद, उधेश्वर सिंह, पंचायत सेवक सुरेश मेहता, अनुज कुमार, रोहित कुमार, उमेश दास, कुंवर साव, कंचन यादव, बसंत साव, अर्जुन साव, समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे