केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के सरकारी वा गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस काफी धूमधाम से गुरूवार को मनाया गया। केरेडारी के किड्स ए जूनियर स्कूल, एनएससी बोस इंस्टीट्यूट चट्टीबारियातु, परमेश्वरी डीएवी स्कूल गर्रीखुर्द, उच्च विद्यालय गर्रीकलां वा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार में बच्चों वा विद्यालय परिवार के द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर याद किया गया।
उच्च विद्यालय गर्रीकलां के प्रधानाध्यापक रामजीवन महतो मनुष्य के जीवन में शिक्षक के योगदान के बारे में जानकारी दिये।
मौके पर मनोज कुमार, सुनीता कुमारी, उपेंद्र कुमार पटेल, कंचन कुमारी, लक्ष्मण कुमार राणा, अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुसुम कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहदेव सिंह, प्रमोद कुमार, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, धनेश्वर कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 74