केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू पंचायत के लोहरा में 22 जंगली हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने लोहरा निवासी अर्जुन गंझू के पक्का बाउंड्री का दीवार वा घर का तोड़ कर घर में रखा धान खा गए। वहीं राजू गंझू के खेत में लगा आलू, सरसों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी सहमे हुवे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हुवे नुकसान का क्षतिपूर्ति देने वा हाथियों को भगाने का मांग वन कर्मियों से किए है। हाथियों का झुंड बकचोमा जंगल में डेरा जमाए हुवे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात्रि हाथियों का झुंड टंडवा से केरेडारी पहुंचा। हाथियों ने किसानों के खेत में लगे फसलों को काफी बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने रात जग्गा करके मसाल लेकर हाथियों को भगाया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 497