केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोल परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के रैयतों का महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन बसरिया बाजार टांड़ में गुरुवार को आयोजित किया गया। महजुटान कार्यक्रम में कोल परियोजना से विस्थापित, प्रभावित क्षेत्र के बसरिया, हवई पाण्डु, बालेदेवरी, चट्टीबरियातु, बसरिया, पगार के सैकड़ो रैयत शामिल हुवे। कार्यक्रम में रैयतों ने कोल कंपनी से हक अधिकार दिलाने का मांग विधायक से किये।

हक लेने के लिए रैयतों को कंपनी से लड़ाई लड़ना पड़ रहा हैं : विधायक
कार्यक्रम में विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा की केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी कोल परियोजना से रैयत परेशान हैं। कंपनी पुलिस प्रशासन के भय दिखा कर हमेशा रैयतों को दबाने का प्रयास कर रही हैं। लोगो को हक अधिकार सुगम तरीके से नहीं मिलता। हक के लोगो को कंपनी से लड़ाई लड़ना पड़ रहा हैं। विधायक ने रैयतों को हक अधिकार लेने के लिए एक जूट होने का बात कही। आगे विधायक ने कहा मैं स्वयं और मेरा परिवार हमेशा हक अधिकार के लिए कंपनी से लड़ाई की हूं। रैयतो के हक के लिए मेरे माता पिता को कंपनी ने जेल भेज दिया था। इसके बावजूद हमलोग ने कम्पनी के विरुद्ध आंदोलन जारी रखा।

पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि क्षेत्र के लोगो के लिए हक अधिकार के लिए मै एनटीपीसी कम्पनी से लड़ते आया हूं और आगे लड़ता रहूंगा। कंपनी से मै डरने वाला हुं। जनता को हक़ और अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा। मंत्री ने रैयतों के अधिग्रहित जमीन के ऊपर बने मकान, तालाब, कुआं ,पेड़ पौधे के अचल सम्पति का मुआवजा उत्खनन पहले देने, स्थानीय बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर कम्पनी में रोजगर देने, मृतक बिरहोर परिवार के परिजनों को 25 -25 लाख रुपये मुआवजा देने समेत 18 सूत्री मांगों को डीसी को सौंपने का बात कहा। आगे कहा की अगर कंपनी 18 सूत्री मांगों पर पहल नहीं करती हैं। तो कम्पनी अगर नही मानती है तो हम सभी विस्थापित, प्रभावित भू रैयतों मिलकर कोल माइंस के कार्यलय में ताला बंदी किया जायेगा।
मौके पर dnaसीओ रामरतन वर्णवाल, बीईईओ जवाहर प्रसाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, चंदन गुप्ता, उमेश साव,अमित दुबे, प्रदीप महतो, राजेंद्र प्रजापति, रामकुमार दुबे, साजन कुमार, बबलू वर्मा, तनु वर्मा, रंजीत साव, सागर कुमार समेत सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे