केरेडारी के पेटो में इच्छा पूर्ति धाम ट्रस्ट प्रबन्धन समिति के द्वारा धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी, भक्ति विभोर हुवे श्रद्धालु


केरेडारी। केरेडारी के पेटो स्थित इच्छा पूर्ति धाम ट्रस्ट प्रबन्धन समिति के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण के तस्वीर लगा कर विधिवत पूजा अर्चना किये। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन में जुट गए। कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुवे। जहां पूजा समिति ने सांसद को चुनरी ओढा कर स्वागत किया। सांसद ने हनुमान और माता सती को नमन करते हुवे श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में सेड बनाने का आश्वासन दिया। वहीं प्रीतम साहू ने पेटो पंचायत में 1964 से ब्याप्त पानी की समस्या से अवगत कराया। बताया गया कि 11 करोड़ की लागत से पाईपलाइन बिछा कर टंडवा नदी से पानी देने की बात थी यह योजना फेल हो गया।

जिस पर सांसद ने पानी आपूर्ति पर विचार करने की बात कहा। इससे पूर्व सांसद बेलतु व जमीरा में आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
मौके पर मुखिया कौशल्या देवी, पंसस अरबिंद साव, अनिल मिश्रा, गुरुदयाल साव, उमेश प्रसाद साव, सुनील साव, रामचन्द्र साव, प्रवीण यादव, महाबीर साहू, दामोदर साव, अमित गुप्ता, अकल साव, किशुन साव, अनिल साव, जगदीश सिंह, वैद्यनाथ तिवारी समेत सैकड़ो में महिला पुरुष मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!