Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी के पत्रकारों को मिला भवन विधायक ने फीता काट की उद्घाटन


केरेडारी। केरेडारी प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक मद से बने प्रेस क्लब के भवन का उद्घाटन गुरुवार किया गया। जिसका उद्घाटन बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के फ़ीता काट कर व नारियल फोड़कर किया गया। इसके अलावा भवन में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना किया गया। उद्घाटन के उपरांत विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा की मैं क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए हर समय समर्पित हूँ। केरेडारी के पत्रकारों के द्वारा लंबे समय से प्रेस क्लब की मांग की जा रही थी और अब ये भवन बन कर तैयार हुआ है। जहां प्रखंड के सभी पत्रकार बैठ कर अपना पूरा कार्य कर सकेंगे।

मौके पर प्रमुख सुनीता देवी, उपप्रमुख अमेरिका महतो, बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी अजित कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. नफीस अंजुम, जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, पूर्व मुखिया तापेश्वर साव, पैरू प्रताप राम, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज वर्मा, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष बैजनाथ महतो, पंकज साहा,  गुरुदयाल साव, पत्रकारों में मुकेश कुमार, अरुण यादव, सुमंत साहा, अवधेस यादव, इंद्रजीत गिरी, अशोक बंटी राज, रवि कुमार मिश्रा, अमित माली, सुरेश मिश्रा, रवि सोनी, अशोक राणा, ज्ञान पासवान, सनोज कुमार,अजय तिवारी, गणेश राम, मिथलेस कुमार, बरुण पासवान, पवन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!