केरेडारी के जोको में कुआं में मिला नाबालिक का शव, हत्या या आत्म हत्या जांच में जुटी केरेडारी पुलिस

नाबालिक के माथे पर लगा था सिंदूर, घटना स्थल कुंआ के समीप था पिता का चप्पल

केरेडारी। थाना क्षेत्र के जोको से कुआं में तैरता हुवा नाबालिक युवती का शव केरेडारी पुलिस ने मंगलवार को बरामद की हैं। मृतक युवती का पहचान सुकदेव साव के पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में किया गया हैं। ग्रामीणों के सूचना पर केरेडारी पुलिस ने दल बल के साथ पहुंच कर युवती के शव को कब्जे में कर लिया। साथ ही पुलिस ने शव को हजारीबाग में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। युवती के शव मिलते ही केरेडारी पुलिस युवती के हत्या या आत्म हत्या के छानबीन में जुट गई हैं।
घटना के संबंध में एसआई नवीन कुमार पांडे ने बताया कि जोको के एक कुआं में युवती का शव होने की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व युवती का शव को कुआं से निकाला गया था। जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। मृतक युवती के माथे में सिंदूर लगा हुवा था। मृतक के शरीर में कोई चोट का निशान नहीं था। कुआं के पास पिता का चप्पल होने की जानकारी हैं। युवती के पिता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया हैं। फिलहाल पुलिस हत्या वा आत्म हत्या की जांच कर रही हैं। जल्द ही मामला में खुलासा होगा। इधर युवती के परिजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगाएं हैं।

31 दिसंबर के रात से युवती थी गायब

परिजनो ने बताया कि मृतक 31 दिसंबर के शाम ही गायब थी। परिजन काफी खोजबीन किए परंतु कोई पता नहीं चला। 2 जनवरी के सुबह परिजनों ने कुआं में डूबने की आशंका पर घर के समीप के कुआं का तलाश किए तो युवती का शव मिला। शव मिलते परिजनों में शोर गुल करने लगे। युवती केरेडारी एसएस+2 की छात्रा थी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!