केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टीबारियातू कोल माइंस में लोडर बनाने गए मिस्त्री के ऊपर लोडर का बोकेट गिरने से घायल बेला पेटो निवासी 34 वर्षीय नसिम अंसारी पिता मोहम्मद रियाज अंसारी की मौत ईलाज के दौरान हो गया। नसिम के मौत होने के उपरांत परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रांसपोर्टिंग को ठप करा दिया। कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद कर रैयत रित्विक कंपनी से मुआवजा वा नौकरी का मांग किए। दिन भर वाहन खड़े रहे घंटो रोड जाम रहने के उपरांत पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पेटो पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी, पंचायत समिति सदस्य अरविन्द साव, मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल साव प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता वा चट्टी बरियातू कोल माइंस के एमडीओ रित्विक कंपनी कर्मियो के पहल पर मृतक के परिवार को 9 लाख भरण पोषण के लिए राशि एवं एक नौकरी देने की सहमति बनी। कंपनी के द्वारा घोषणा के उपरान्त ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुवा। केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार के उपस्थिति में ग्रामीणों ने जाम हटाया।
क्या हैं मामला – इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक नसिम टंडवा अम्रपाली परियोजना क्षेत्र में अपना गैरेज चलाता था। सोमवार दोपहर चट्टी बारियातू निवासी किशोर सोनी का चट्टीबरियातू कोल माइंस में चल रहे लोडर को बनाने के लिए आया था। लोडर बनाने के क्रम में अचानक हाइड्रोलिक पंप फट जाने के कारण लोडर का बोकेट नासिम के उपर गिर गया। जिससे नसिम की हालत गंभीर हो गया। घयाला वस्था में लोगो के मदद से नसीम को इलाज के लिए रांची के वेदांता हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मगंलवार सुबह नसिम की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के परिजन ने रित्विक कंपनी से मुआवजा वा नौकरी के मांग को लेकर केरेडारी टंडवा मुख्य पथ को जाम कर दिया। मृतक मृतक अपने पीछे दो बेटी, एक बेटा वा पत्नि को छोड़ गया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे