Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरेडारी के चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना में 66 वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया



अधिकारीयों ने माइंस मे शून्य दुर्घटना को कायम रखने के लिए किया कर्मियों को किया प्रेरित, दिलाए शपथ

केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना में 66 वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माइनिंग डीडीएम रांची अजास मोहम्मद, आम्रपाली ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के अधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान एनटीपीसी परियोजना के सभी अधिकारियों ने खदान में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने कि शपथ लिए। कार्यक्रम में परियोजना क्षेत्र के बच्चियों गीत प्रस्तुत किया। साथ ही एनटीपीसी कर्मचारियों ने नुक्क्ड नाटक के माध्यम से खदान में सुरक्षा का सन्देश दिया।

इस अवसर पर एनटीपीसी सीबी कोल परियोजना के उप-महाप्रबंधक यतीश कुमार ने कहा कि जब हम माइंस आते हैं तो कोई एडमिनिस्ट्रेटिव हायरारकी नहीं होती। हम सब एक समान होते हैं तो बिना झिझक के अगर कहीं भी कोई समस्या आए तो जरूर पूछें और सुरक्षित होकर काम करें। उन्होंने सुरक्षा पर कहा कि चट्टी बारियातू कोयला खनन परियोजना में आज तक कोई भी गंभीर दुर्घटना नहीं हुई है और अपने सहकर्मियों को इससे कायम रखने के लिए हमेशा प्रेरीत किया जाता रहा हैं।

मौके पर परियोजना के अपर-महाप्रबंधक पवन वसंतराव खांडवे, उप-महाप्रबंधक यतीश कुमार ने उपस्थित थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!