केरेडारी(हजारीबाग)। प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय गर्रीकलां में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजीवन महतो के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ रिया राज(10C), श्वेता कुमारी(10D), ऋषिका कुमारी(8th), सोनू कुमार(10A), रौनिक कुमार(10A), अमित कुमार(10A), अक्षय कुमार(10B), पीयूष कुमार(9A), रवि कुमार(9A), एवं, अतुल कुमार(9A) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन मोहम्मद नजामुद्दीन और प्रमोद कुमार पांडे ने किया।
मौके पर मनोज कुमार, सुनिता कुमारी, उपेंद्र कुमार पटेल, कंचन कुमारी, लक्ष्मण कुमार राणा, अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुसुम कुमारी, मिथिलेश कुमार, सहदेव सिंह, धनेश्वर कुमार, सुरेंद्र कुमार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









