केरेडारी के खपिया में यूएस एग्रिसीड्स के द्वारा फसल प्रदर्शन सह कटाई दिवस का आयोजन

केरेडारी। प्रखंड के बुंडू पंचायत अन्तर्गत खपिया गांव में यूएस एग्रिसीड्स धान कम्पनी के द्वारा किसानों के बिच फसल प्रदर्शन सह कटाई दिवस का आयोजन किया गया। कटाई दिवस में हजारीबाग के सेल्स ऑफिसर मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय किसान सलाहकार बिनोद सिंह उपस्थित हुए। कम्पनी के पदाधिकारी मनोज कुमार ने किसानों के बिच यूएस एग्रिसीड्स के यूएस 362 को 25 वर्ग मीटर काटा गया तथा अन्य धान को भी 25 वर्ग मीटर काटा गया। जिसमें यूएस 362 (25 वर्ग मीटर में17.100 किलो ग्राम तथा अन्य धान 25 वर्ग मीटर में 11.300 किलो ग्राम का उत्पादन दर्ज किया गया।

फसल का कटाई करते किसान

यूएस 362 का उत्पादन लगभग 27 क्वींटल प्रति एकड़ तथा अन्य धान का उत्पादन 18 क्वींटल प्रति एकड़ का उत्पादन आया, दोनों धान के बिच यू एस 362 अन्य धान के अपेक्षा 9 क्वींटल प्रति एकड़ ज्यादा उत्पादन देखा गया। जिसे देख कर किसान बहुत उत्साहित हुए और आने वाले खरीफ सीजन में यूएस 362 शंकर धान को लगाने का संकल्प लिए। साथ हीं किसानों कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नही है यूएस 362 के टक्कर में का नारा लगाए।

कटाई दिवस में मुख्य रूप से बुंडू पंचायत समिति सदस्य मोहन महतो, किसान बोधन महतो, लखपति महतो, बिजल महतो, कुलदीप महतो भरत महतो, गणेश महतो, मुकुंद महतो, चंदन महतो, रंजीत महतो, अशोक महतो, टेकलाल महतो, कृष्णा महतो, बिगन बेक, पुस्पा देवी, समेत सैंकड़ों किसान उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!