केरेडारी। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में विवेकानंद सेंट्रल स्कूल हजारीबाग के दीपाली कुमारी पिता अनिल कुमार पांडे ने 94.8 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर रही।
दीपाली दिवंगत भगवान पांडे की पोती केरेडारी के सलगा पंचायत के कुठान गांव की रहने वाली हैं। जो विवेका नंद सेंट्रल स्कूल हजारीबाग में सीबीएसई दसवीं परीक्षा में 94.8 प्रतिशत लाकर ने स्कूल समेत केरेडारी का सम्मान बढ़ाया। दीपाली ने आगे भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाने की बात कही है। दीपाली ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता वा शिक्षकों को दिया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 473