केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र मनातू में सवारी गाड़ी दुर्घटना में घायल दो अन्य महिलाओं की मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हो गया। मृतक गोमती देवी, मालती देवी दोनो थाना क्षेत्र के मनातू गांव की रहने वाले हैं। सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के तीन लोगो के मौत से गांव में मातम पसर गया हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा सभी मृतकों का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की बीते दिन पांडु मनातू मार्ग में सवारी गाड़ी घोड़ पदवा घाटी में चढ़ने के दौरान अनियंत्रित हो कर गड्ढे में जा गिरा। जिसमें एक बच्ची सपना की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गया था जबकि दो अन्य लोगो का मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हो गया। इस घटना से गांव में मातम पसरा गया हैं। केरेडारी पुलिस सवारी गाड़ी जेएच 02 एजे 6955 को जब्त कर लिया हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की मृतक के परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज किया जायेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे