रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के मरगड़ा पंचायत के ग्राम पिंजनी में कृषि विभाग के द्वारा गेहूं बीज का वितरण किसानों के बीच किया गया। वितरण मुखिया उपेन्द्र पासवान के द्वारा किसानों के बीच किया गया। मुखिया उपेन्द्र पासवान ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा किसानो को गेहूं का बीज मिलने से खेती किसानी मे काफी सहूलियत मिलता हैं। किसान के पास गेहूं का बीज लेने के लिए पैसे के कमी होता है। जिसके कारण किसान बीज के अभाव मे गेहूं का फसल समय पर नही लगा पाते है। जिससे गेहूं की खेती समय पर नही हो पाता है। और किसान का आर्थिक स्थिति खराब हो जाता है। कृषि विभाग के द्वारा गेहूं का बीज मिल जाने से किसान का गेहूं का फसल लगाने में सहूलियत मिल जाती है।
मौके पर एटीएम सुधीर कुमार, कृषक मित्र कृष्णा यादव एवम मुखिया उपेन्द्र पासवान उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे