रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड स्थित ब्लॉक परिसर में वन अधिकार अधिनियम के तहत प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बीपीओ अजय कुमार सिन्हा वा कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू के द्वारा द्वीप प्रजलित कर किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जनजातीय वा अन्य परंपरागत वन निवासी ( वन अधिकारों की मान्यता) 2006, नियम 2008 एवम संशोधित नियमावली 2012 को लागू करने हेतू झारखंड सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में वन पट्टा देने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत कुंदा प्रखंड से सभी गांव से आय हुवे ग्रामीणों के द्वारा वन पट्टा अधिकार लेने के लिए वन भूमि की मांग किया गया। कार्यक्रम में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू, बोधाडीह मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, रंजीत भोगता समेत कई लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 79