कुंदा (चतरा)। रामनवमी वा ईद को लेकर शांति समिति का बैठक कुंदा थाना परिसर में बुधवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार और संचालन कुंदा थाना प्रभारी नीतीश कुमार प्रसाद ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए और त्योहार शांति वा सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया। थाना प्रभारी ने पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर संभव मदद करने के बात कही। उन्होंने समय को देखते हुए सही समय पर जुलूस निकालने के साथ ईद और रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण मनाने का अपील किया। ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार के हुड़दंग ना हो सके उन्होंने यह भी कहा कि हुडदंगियों पर पहली नजर पुलिस बनाए रखेंगे और जुलूस में डीजे पर अश्लील गाना नहीं बजाएंगे। साथ ही शराब पूरी तरह से प्रतिबंध रखने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर आचार संहिता के भी बारे में बताया गया।
बैठक में कुंदा थाना एस आई शिवा कुमार यादव,कुंदा पंचायत मुखिया मनोज कुमार साहू, सिकिदाग मुखिया पति अखिलेश यादव रणधीर कुमार सिंह, बोधाडीह पंचायत मुखिया पति विनोद साव, नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव समेत दर्जनों ग्रामीण और जनप्रतिनिधि शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे