कुंदा में बजरंग दल व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का बैठक, लिए कई निर्णय

रंजीत कुमार यादव

कुंदा (चतरा)। राममंदिर के उदघाटन के निमंत्रण को लेकर कुंदा के बजरंग दल वा हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का बैठक महावीर मंदिर परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अजीत मिश्रा व संचालक ज्योतिष गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य रूप से विभाग व संगठन मंत्री सतीश गुप्ता उपस्थित हुवे। इन्होंने बताया की 1 से 15 जनवरी के बीच कुंदा के सभी गावों में आमंत्रण व राममंदिर की भव्य चित्र कार्यकताओं के द्वारा जन जन तक पहुंचाया जाएगा। संगठन मंत्री ने कहा की सम्पूर्ण विश्व व भारत के लिए सौभाग का पल है। उन्होंने कहा की राम मंदिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को कुंदा के मठ मंदिरों को भी सजाया जाएगा और पूजा अर्चना के साथ मंदिरों में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। ये संपूर्ण भारतवर्ष के हिंदुओ के लिए सौभाग्य का क्षण होगा।

मौके पर लवकुश यदुवंशी, पंकज गुप्ता, प्रदीप यादव, राजू सौंडिक, जितेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!