रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। दुर्गा पूजा हर्सोउल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर कुंदा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता की प्रखंड विकास पदाधिकारी खगेश कुमार ने किया। बैठक में पूजा समिति के अलावे सभी जनप्रतिनिधि समेत दोनो समुदाय के लोग उपस्थित हुए। बैठक में दुर्गा पूजा शांति-पूर्ण एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी खगेश कुमार पूजा पंडाल की सुरक्षा को लेकर सरकारी गाईडलाइन दिए। सभी पुजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा व आग बूझाने की समाग्री रखने, मूर्ति विसर्जन में विशेष सुरक्षा रखने का निर्देश दिया गया। आगे उन्होंने ने कहा की असमाजिक तत्व के लोगो पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से आस पास गांवो में पोस्ता/अफीम की खेती नहीं करने को लेकर लोगो को जागरूक करने का अपील किए।
बैठक में एसआई मोती राम देवगम, एएसआई मदन सिंह, राजकुमार सिंह, कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु, नवादा मुखिया भरत यादव, सुमन दास, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, अखिलेश प्रसाद यादव, प्रमोद गुप्ता, मदन प्रसाद गुप्ता, अम्बिका सिंह भोक्ता, लवकुश गुप्ता, प्रदीप साव, मनोज गुप्ता, मिथलेश गंझु, सुरेंद्र ठाकुर,अनुज गुप्ता,समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे