रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड में अबुआ आवास में कागजी प्रक्रिया को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं। जॉब कार्ड के लिए ग्रामीणों का भिंड पंचायत भवन वा मुख्यालय परिसर में उमड़ने लगा हैं। ग्रामीणों का समूह अबुआ आवास योजना के लिए अनिवार्य मनरेगा जॉब कार्ड बनाने को लेकर कुंदा पंचायत भवन में रोजगार सेवक के पास पहुंचे। पंचायत भवन में उमड़े ग्रामीणों का भिंड ने रोजगार सेवक से ससमय जॉब कार्ड निर्गत करने का मांग किए हैं। साथ ही जॉब कार्ड के लिए आवेदन रोजगार सेवक को दिए।
अबुआ आवास योजना जानकारी मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों का प्रखंड मुख्यालय में आवागमन की रफ्तार तेज हो गई है। ग्रामीणों ने कुंदा बीडीओ से पंचायत भवन में ही आवास के लिए जॉब कार्ड बनाने की मांग किए हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 104