कुंदा में अखिल भारतीय भुईया समाज कल्याण समिति का बैठक

रंजीत कुमार यादव

कुंदा। प्रखंड के बाजार टांड़ में अखिल भारतीय भुईया समाज कल्याण समिति का बैठक इंद्रदेव भारती की अध्यक्षता में किया गया। संचालन जयराम भारती ने किया। उपस्थित लोगों ने समाज का विकास व उत्थान पर लोगों ने अपना अपना मंतव्य रखें। प्रखंड अध्यक्ष संजय भारती ने कहा कि समाज मे फैले कुरूतियों को हम सब मिलकर दूर करें। उन्होंने नशाखोरी, अंधविश्वास,बाल विवाह को दूर करें और अपने बच्चों को शिक्षा से जरूर जोड़े,शिक्षा ही समाज को समुचित विकास करेगी। आगे उन्होंने कहा कि समाज मे बाल विवाह,नशाखोरी, अंधविश्वास को लेकर जागरूकता लाया जाएगा।

इस मौके पर उपमुखिया अमलेश भारती, लालमोहन भारती, अजित भारती, अजय भारती, विनेश कुमार भारती, अशोक भारती, श्रवण भारती, उमेश भारती, राजेश भारती किसुन भारती, यादव भारती, हरि भारती समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!