रंजीत कुमार यादव
कुंदा। कुंदा बीडीओ बिपिन कुमार भारती ने शुक्रवार को सिकीदाग पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन को विधिवत रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। वही मुखिया अनिता देवी ने नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना की। बीडीओ ने पंचायत भवन के सभी पंचायत कर्मी व प्रज्ञा केंद्र संचालक के कार्यालय का जांच किए। साथ ही पंचायत सचिवालय में नियमित रहकर कार्य करने का सभी को निर्देश दिये। बीडीओ पंचायत के सभागार में मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, पंचायतकर्मी व ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित सभी तरह के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। पंचायत में अधूरे पीएम आवास व मनरेगा योजना के कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।
मौके पर पंच सदस्य दिव्या भोक्ता, उपमुखिया किशोर कुमार यादव, कुंदा जिला परिषद उम्मीदवार सुमन दास, उपेन्द्र भोक्ता, बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, अखिलेश प्रसाद यादव, सभी वार्ड सदस्य, जेई रवि कुमार, विकास कुमार, व ग्रामीण मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे