कुंदा प्रमुख ने सरकारी कार्यालय का किए निरीक्षण, कर्मियों को समय पर कर्यालय पहुंचने का दिये निर्देश

रंजीत कुमार यादव

कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड प्रमुख कमला देवी गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय, प्रखंड नजारत, मनरेगा कार्यालय समेत कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में कई कर्मी अनुपस्थित रहे। प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे कर्मियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुँचने का निर्देश दिया। साथ ही कर्मीयो को आम जनों के परेशानी ना हो ध्यान रखने का हिदायत दी।और समय पर लोगों की कार्य का निबटारा करने को कहा।

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, उपमुखिया अमलेश भारती, वार्ड सदस्य रविशंकर वर्मा, ओमप्रकाश साव,ब्रह्मदेव यादव, अजित भारती समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!